देशराज दास महासमुंद सहायक ब्यूरो
काकाखबरीलाल, महासमुन्द: अस्पतालों में पुरूष स्वास्थय कार्यकर्ता वार्ड बॉय और हॉस्टल अधीक्षक की नौकरी लगाने के नाम से 24 लाख 67 हजार की धोखाधड़ी करने वालो में से एक आरोपी अशीम सोना को अपने गृह ग्राम में धर दबोचा. जबकि इस मामले के अन्य दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
मुलमुला थाना के अनुसार जांजगीर के वार्ड नम्बर 22 निवासी बालकृष्ण और उनके सहयोगी अनिल पांडेदेवेंद्र कुमार साहू, गंगाराम जलतारे, मीरुगिरी गोस्वामी से नोकरी लगाने के नाम पर महासमुन्द जिले के ग्राम जगदीशपुर थाना बसना के निवासी अशीम सोना जो वर्तमान जगदीशपुर सरपंच है, ग्राम सरकंडा चौकी भवरपुर और रामकुमार नायक ने मिल कर प्राथीयो से ठगी किया. जिसकी रिपोर्ट मुलमुला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अपराधियों के खिलाफ 420, 34 का अपराध दर्ज किया. और उनसे पुछताछ कर एक आरोपी अशीम सोना जगदीशपुर निवासी को गिरफ्तार किया एवं न्यालय में पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
ज्ञात हो कि जगदीशपुर के सरपंच अशीम सोना के विरुद्ध ग्रामीणों ने शौचालय, आबादी पटटा, पेंशन एवं और भी आरोप लागए है. जिसकी शिकायत पिथौरा सीईओ, एसडीएम, कलेक्टर, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से भी की गई है. लेकिन शिकायत किये हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है और अधिकारियों के द्वारा जाँच कर आरोप सिद्ध होने पर कड़ी कारवाही किया जयेगा कह कर अस्वाशन दिया जा रहा है. लेकिन अब तक जाँच पूरा ही नहीं हो पा रहा है. जिसेसे ग्रामीणों को महासमुंद जिले के अधिकारियों से विश्वास उठ गया यह जाहिर होता है कि अधिकारी सरपंच को बचने के चक्कर मे हैं।