तुमगॉव काँपा के पास मिली युवक की लाश के हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह ने किया खुलासा.
देशराज दास महासमुंद सहायक ब्यूरो
काकाखबरीलाल/महासमुंद: 27 जुलाई को कोडारनाला पुलिया काँपा में एक अज्ञात युवक की सड़ी गली मिली लाश का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं क्राइम ब्रांच के टीम के सामने में किया गया|
मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को करीब 6:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 53 ग्राम कापा के पास कोडार नाला पुलिया में एक 20-21 वर्ष युवक की सड़ी गली लाश मिली लाश दो-तीन दिन पुराना लग रहा था|लाश में कीड़े लगे हुए थे| एवं गर्दन में चोट का निशान था जिससे उक्त युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारकर हत्या कर शव को वहीं छोड़ दिया था |जिसकी सूचना पर थाना तुमगांव में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम थाना तुमगांव पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम रायपुर को भी घटना की जानकारी दी गई|
जिस पर उपरोक्त टीम तत्काल मौका घटनास्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण एवं घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया गया |निरीक्षण घटनास्थल को देखने से पर पहली नज़र में उक्त युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारकर गले में चोट पहुंचाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था| परंतु अज्ञात आरोपी द्वारा शव को पुल के ऊपर से नीचे गिरा कर आत्महत्या का स्वरूप दिया गया था| जांच दौरान उक्त युवक के शव को भोलाराम सेन पिता कार्तिक राम सेन उम्र 21 वर्ष निवासी भाटापारा तुमगांव के रूप में पहचान की गई घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच टीम थाना तुमगांव पुलिस को अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया|
जिस पर टीम द्वारा मृतक के परिवार एवं आसपास में बारीकी से पूछताछ कर पताशाजी की गई पताशाजी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को पता चला कि मृतक गांव के किसी युवती से प्रेम संबंध था तथा यह भी पता चला कि उस युक्ति से गांव के गजेन्द्र साहू , नारायण साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बंगला पारा तुमगांव का भी प्रेम सम्बन्ध था |एवम यह भी पता चला की २४ जुलाई को गावं में यादव परिवार के दसगात्र कार्क्रम था उसमे शामिल होने क लिए गजेन्द्र भी आया था| जबकि वर्तमान में गजेंद्र साहू देवेंद्र नगर रायपुर के मनोज ऑटो सेंटर में मैकेनिक का काम जो 2- 3 वर्षों से कर रहा था।तथा रायपुर में ही निवास करता है 24 जुलाई को मृतक भोलाराम सेन के साथ अंतिम बार मोटरसाइकिल से जाते हुए गजेंद्र साहू को देखा गया था।
उपरोक्त बिंदुओं को आधार मानकर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा रायपुर से गजेन्द्र साहू को लाकर पूछताछ किया गया पूछताछ में संदेही द्वारा अपराध करने से इनकार कर हील- हवाला किया गया| जिससे टीम द्वारा सिलसिलेवार बारीकी से पूछताछ करने पर अंततः सही बता दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया आरोपी ने बताया की गांव की युवती से गरीब 1-2 वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था |जिसे मृतक भोलाराम सेन द्वारा उसे छेड़खानी कर परेशान कर रहा था इस बात की जानकारी युवती द्वारा गजेन्द्र को दिया गया जिस पर पूर्व में भी संदेश गजेन्द्र साहू द्वारा मृतक भोलाराम साहू को एक युवती से छेड़खानी वह परेशान नहीं करने के लिए समझाइश दिया था| लेकिन भोलाराम सेन छेडखानी व परेशान करने से नहीं चूका।