हेमंत खूंटे
बसना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर गढ़फुलझर में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारंभ विज्ञान गीत से हुआ। मेले के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में डॉक्टर अरुणा द्वारा एयरो मॉडलिंग कर ड्रोन का निर्माण करना सिखाया गया। कोरबा के डॉ वाय के सोना और रोहित साहू द्वारा सूक्ष्मदर्शी के संग विषय के तहत बच्चों से ग्रुप एक्टिविटीज कराया गया।
द्वितीय सत्र में ब्रह्मांड की झलकियां विषय पर आधारित व्याख्यान एवं विद्यार्थियों के प्रश्न उत्तर को शामिल किया गया था जिसमे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस के पाण्डेय ने हिस्सा लिया। श्री पाण्डेय ने ब्रम्हांड की रचना व ब्रह्मांड के रहस्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा बच्चों के साथ की तथा उनके द्वारा पूछे गए तरह-तरह के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। कोरबा से आये सर्पमित्र अविनाश यादव ने हमारे आसपास के साँप विषय पर व्याख्यान दिया तथा साथ में लाये छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले सामान्य विषैले सांप व विषहीन सांप का प्रदर्शन कर साँपों के संदर्भ में फैली भ्रांतियां को दूर किया। छत्तीसगढ़ विज्ञान संयुक्त सचिव हेमंत खुटे ने बताया कि ग्रामीण अंचल व आदिवासी क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से विज्ञान सभा द्वारा यह विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को सफल बनाने पी सी रथ व अजय भोई के मार्गदर्शन में बसना इकाई जुटी हुई है।