खेल-खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने नीलांचल सेवा समिति सदैव तत्पर : सम्पत अग्रवाल
बसना। क्रिकेट क्लब बरपेलाडीह के तत्वधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आयोजकों ने गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया।
समापन समारोह में श्री अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाडियों को खेल भावना से खेलने की बात कहते हुए नीलांचल के उपलब्धि एवं कार्यों को बताया एवं अपने उद्बोधन में कहा की नीलांचल खिलाड़ियों के प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने खिलाड़ियों को ड्यूज बॉल से खेलकर कैरियर तलाश करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त कार्यक्रम में सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, पीआरओ अश्विनी प्रधान, अर्जुन साव, द्रुपत चौहान (सरपंच प्रतिनिधि), रामलाल बाघ (पंच), संजय चौहान (पंच), देव कुमार पटेल, करतार जगत, लोकेश्वर यादव, कमल पटेल, रघुवर मनिकपुरी, किशन कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित थे।