करनापानी मे वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया।
देशराज दास महासमुन्द ब्यूरो
बसना।शासकीय प्राथमिक.शाला करनापाली, संकुल केंद्र बडे साजापाली, वि.खं बसना में आज शासन की कार्यक्रम वन महोत्सव के अंतर्गत प्राथमिक शाला करनापाली के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा पौधे लगाए गए एवं अपने बगीचे से 100 पौधे जो फलदार, फूल एवं सजावटी पौधे हैं।
ग्रामीणों को, सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को रैली निकाल कर बांटा गया।गांव के सरपंच श्रीमती लीला बाई पटेल ने भी पौधे लगाए एवं विद्यालय परिवार द्वारा दिये गए पौधों को गांव के लिए सबसे बड़ा उपहार बताया एवं शाला परिवार को उनके इस योगदान के लिए बधाई दी।ग्रामीणों में श्री वृंदावन दीवान, खीरसागर पटेल, श्याम लाल चौधरी, कमल पटेल, महेश राम पटेल, मीरा बाई सिदार(पंच),बेलमोती चौधरी(पंच)ने शाला परिवार के गांव के प्रति योगदान को बहुत सराहा।
उक्त कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार कर प्रभारी प्रधान पाठक एवं शिक्षक द्वय श्री गिरधारी साहू, एवं श्री आशा राम पटेल जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख गिरधारी साहू जी ने दी।