24 घंटे में सिर्फ 1 घंटे होता है ओपन जानिए ऐसा कौन सा सरकारी दफ्तर है जो…
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल/महासमुन्द। तेंदुकोना स्थित पोस्ट ऑफिस पिछले 1 सालों से कुछ बीमार चल रहा है। यहां पोस्ट ऑफिस की व्यवस्था एकदम लचर हो गई है। यहां के कर्मचारी 24 घंटे में सिर्फ 1 घंटे ही दफ्तर को खोलते हैं।जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछले एक साल से किसी को भी अपना डाक समय पर नहीं मिलने की शिकायत आम बात हो गई है। अब तो सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बचत योजना के लिए 1 सितंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की है, जिसका हश्र चालू होने से पहले ही बदतर स्थिति में हो गया है। क्योंकि अधिकांश समय पोस्ट ऑफिस में ताला बंद रहता है।
एक ओर जहां सरकार ग्रामीणों को अच्छी सेवा देने के लिए तरह-तरह की अच्छी योजना बनाती है
वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनओं पर चालू होने से पहले ही पलीता लगा दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार पोस्टमैन और पोस्ट मास्टर से शिकायत भी कर चुके उसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया।
अब ग्रामीण अपनी शिकायत रायपुर महाप्रबंधक से करने का मन बना लिए हैं।
क्या कहते हैं अफसर यह भी जानिए…
जिला पोस्ट ऑफिस उप निरीक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने कहा तेंदूकोना के ग्रामीणों ने मौखिक शिकायत कर बताया है
कि वहां का पोस्ट आफिस दिन में सिर्फ एक घंटे के लिए ही खुलता है।
लेकिन मौखिक शिकायत से जांच करने में परेशानी होती है। अभी तक इसकी लिखित शिकायत कोई नहीं किए हैं,
लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कार्रवाई की जाएगी
चार दिन पहले ही मोदी ने शुरू किया है आपके बैंक आपके द्वार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 01 सितंबर, 2018 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का शुभारंभ किए हैं। इस बैंक के माध्यम से कहा गया है कि आम आदमी के लिए एक सुगम, किफायती और भरोसेमंद बैंक के रूप में स्थापित करने की कोशिश की गई है। लेकिन महासमुंद जिले के अधिकांश गांवों में स्थापित पोस्ट ऑफिस की हालत कुछ ऐसी ही है। वनांचल क्षेत्र में तो इससे और खराब स्थिति है। मॉनटरिंग के लिए बैठे अफसर कभी फिल्ड तक पहुंचते ही नहीं हैं।