बसना बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण शुक्रवार को।
देशराज दास महासमुंद ब्यूरो
बसना। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी की ओर स्थापित किए गए महासमुंद जिले के ब्लॉक बसना में विद्युत उपकेन्द्र का बिजली तिहार 33/11 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण शुक्रवार को सुबह 10 बजे होगा
जिसके मुख्य अतिथि श्री चंदूलाल जी सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र, अध्यक्षता श्रीमती रूपकुमारी चौधरी संसदीय सचिव व बसना विधायक, विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल साहू जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण एवं विधायक खल्लारी , रामलाल चौहान जी विधायक सरायपाली, डॉ.विमल चोपड़ा जी विधायक महासमुंद पुरंदर मिश्रा जी अध्यक्ष राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी क्रेडा, श्री चंद्रशेखर पांडे जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड ,श्रीमती अनीता दुर्गाचरण पटेल जी अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद, सुश्री पुष्पलता साहू जी सदस्य जिला पंचायत महासमुंद ,संपत अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, अभिमन्यु जयसवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत बसना इस उपकेन्द्र का शुभारंभ करेंगे बसना में मनाए जाने वाले बिजली तिहार की लोकार्पण होगा कल।