योग यात्रियों द्वारा योग यात्रा रैली निकाली गई ।
पिथौरा। नगर में आज छत्तीसगढ़ योग आयोग ( समाज कल्याण विभाग , छत्तीसगढ़ शासन ) द्वारा योग जनजागरण यात्रा निकाली गई । यात्रा में छत्तीसगढ़ योग आयोग से जुड़े सैकड़ों युवा , युवती विद्यार्थी सहित नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुये । करो योग , रहो निरोग , दुर्व्यसनों को त्यागेंगे , भारत दुर्व्यसनों मुक्त भारत बनाएंगे के नारे लगाये गये ।
इस संबंध में रैली का उद्देश्य बताते महाप्राण पुरोहित रायपुर संभाग प्रभारी , सदस्य योग आयोग , श्रीमती गंगा अग्रवाल सह संभाग प्रभारी योग यात्रा ने कहा कि लोगो में योग के प्रति रुचि जागृत करने व देश को नशा मुक्त भारत बनाने जागरूकता रैली निकाली जा रही है । इसके पूर्व यात्रा में शामिल जनों का योग समिति से जुड़े भगवान दास सहित त्रिलोक आजमानी , जसबीर आजमानी , श्री मधुकर , सनत पंडा , सुरेन्द्र मुन्नू पाण्डेय , नोहर साहू , कमल मानिकपुरी , दिनेश पटनायक सहित अन्य गणमान्य जनों द्वारा स्कूल मार्ग गमन चौक में भव्य स्वागत किया गया।