बसना(काकाखबरीलाल)। महासमुन्द जिले के ग्राम जोगीदादर विकास खण्ड पिथौरा मे डॉ राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। वे व्यक्ति जिन्होने विश्व महामारी कोरोना काल मे भी अपनी जान को जोखिम में रखकर समाज के लोगों के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया ऐसे पुलिस, डॉक्टर, पत्रकार, एवं आम लोगों का सम्मान किया , जिन्हें सम्मान पत्र, शाल श्रीफल भेंट कर फाउंडेशन के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के लोगों ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, गांव को स्वच्छ बनाने सहित बुजुर्गों की सेवा को फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बताया ।
फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे इस फाउंडेशन के माध्यम से प्रत्येक गांव को साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, व निःशक्तजनों कि सेवा कर रहें है।फाउंडेशन द्वारा सभा में सम्मिलित वृद्ध महिलाएं, निःशक्तजन एवं छोटे-छोटे बच्चों को गणवेश एवं जरूरत मंद को कंबल शाल वितरण कर उनका सम्मान कर रहे हैं।फाउण्डेशन के जनरल सेक्रेटरी सेवक दास दीवान ने कार्यक्रम संचालन करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य आम जनता की सेवा,निर्धन बच्चों को फाउण्डेशन के माध्यम से कापी पुस्तक गणवेश निःशुल्क उपलब्ध कराना। असहाय गरीब बुजुर्ग वयोवृद्ध महिला पुरुषों को साड़ी,कंबल देकर सम्मान देना। ग्राम पंचायत,नगरीय निकाय को स्थानीय जनप्रतिनिधिओ के सहयोग से स्वच्छ बनाना। ग्राम जोगीदादर के मंदिर प्रांगण मे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद जी स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।जहां स्कूली बच्चों को गणवेश ,निर्धन वृद्वजन महिला, पुरुषों को कंबल भी वितरण किया। ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी शाल श्री फल से सम्मानित किया गया। विश्व महामारी कोरोना काल के समय आम जनता की सेवा में तत्पर रहे पुलिस कर्मियों ,स्वास्थ्य कर्मचारी, पत्रकार साथियों का फाउण्डेशन के द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया। ग्राम जोगीदादर
गांव को स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया। समारोह को संबोधित करते हुए भंवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी ने हमर पुलिस हमर संग के तहत चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा,सायबर क्राईम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। यातायत नियमो का पालन करते हुए सावधानी से ड्राइविंग करके हम स्वयं और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर हम बेहतर तरीके से स्वयं और दूसरे लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने मे अहम् योगदान दे सकते हैं। सभी वक्ताओं ने फाउण्डेशन के कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। समारोह को पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक, गोविन्द गौशाला के अध्यक्ष सखाराम चौधरी,प्रेमलाल नायक जिला पंचायत सदस्य, दासरथी चौहान पत्रकार ने भी संबोधित किया। समारोह मे घासी राम चौधरी,प्रेम लाल नायक,त्रिलोचन नायक, सखाराम चौधरी,मेघनाथ जोशी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन, लेखराम ठाकुर थाना प्रभारी बसना,सिकन्दर भोई ए एस आई,पद्मलोचन पटेल उपाध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी,रामकुमार पटेल जनपद सदस्य,नवीन अग्रवाल समाज सेवी मंचासीन थे। लेखराम ठाकुर थाना प्रभारी बसना को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया ।उपस्थित पत्रकार रामकुमार नायक,अनुराग नायक ब्लाॅक अध्यक्ष छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन बसना, डिग्री नंद आरक्षक,दासरथी चौहान को भी सम्मानित किया गया। लगातार समाज सेवा मे अहम् भूमिका निभाने वाले सखाराम चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर फाउण्डेशन के द्वारा सम्मान किया गया ।सम्मान समारोह मे फाउण्डेशन के प्रदेश सचिव हेमसागर पटेल, टीकेलाल पटेल जिलाध्यक्ष,चन्द्रकांत जोशी के अलावा गांव के गणमान्य नागरिक,मातायें,आंगनवाड़ी के बच्चे,युवा साथी भारी संख्या मे उपस्थित थे।