पत्थर के टुकडा से मारपीट
बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में रिंकु बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 17 नायकपारा खेमडा का निवासी है कक्षा 05 वीं तक पढा है ड्रायवरी का काम करता है । दिनांक 04.11.2024 के 17.00 बजे अपने दोस्तों के साथ सीटी सिनेमा के पास खडे थे वहीं पास में इब्राहिम खान ऊर्फ ईब्बू खान आया जिसे बोला कि मेरे शारीरिक परेशानी के बारे में सभी लोगो को क्यो बताता फिर रहा है बोलने पर इब्राहिम खान ऊर्फ ईब्बू गंदी गंदी गाली गलौज कर रोड में पडे पत्थर के टुकडा को उठा कर सिर में मारकर चोट पहुंचाया और जान से मारने की धमकी देने लगा। मारपीट लडाई झगडा को दोस्त सचिन राणा, शेखर टंडन एवं पवन बंजारा देखे सुने व बीच बचाव किये है उसके बाद दोस्त जनपद चौक बसना के पास चले गये वहां से दोस्त सचिन राणा अपने मो0सा0 से अकेले दानी पेट्रोल पंप जाने के लिये निकला था कि इब्राहिम खान ऊर्फ ईब्बू सिटी सिनेमा के पास दोस्त सचिन राणा का सामने से रास्ता रोककर मो0सा0 सहित धक्का देकर गिरा दिया और गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ में रखे किसी नुकीली वस्तु जैसा से दोनो हाथ के कोहनी के पास मारकर चोट पहुंचाया है जिसकी जानकारी सचिन राणा द्वारा फोन कर बताया फिर स्वयं एवं शेखर टंडन, पवन बंजारा सिटी सिनेमा के पास पहुंचकर बीच बचाव किये है। घटना को आसपास के लोग देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।