गगन भेदी जय श्री राम नारों के साथ मोटरसाइकिल में निकाली भव्य शोभा यात्रा
नंदकिशोर अग्रवाल
काकाखबरीलाल, पिथौरा नगर । पिथौरा में हिन्दू नव वर्ष मनाने हेतु स्वप्निल तिवारी की अगुवाई में स्थानीय थानेश्वर मंदिर में कई दिनों से बैठक का दौर एवम तैयारी चल रही थी और 02 अप्रेल को समिति द्वारा खुली जीप में श्री राम और माता जानकी को सुशोभित कर सामने भब्य
मोटर साइकिल रैली के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जोकि गगन भेदी नारों जय श्रीराम के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर रही थी। बाद शहर में शाम को नागरिक अपने अपने घरों के सामने दीप सज्जा किये।ऐसा लगा कि दीपावली आ गई।
हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति पिथौरा द्वारा हिंदू नववर्ष व चैत्र-नवरात्र के अवसर पर भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई। घरों में दीप प्रज्वलित की कर रंगोली डालकर हिंदू नववर्ष मनाया गया। रैली थानेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुवे गोविंद गौशाला पहुंची जहा श्रीराम ,भारत माता , व गौ माता की महाआरती की गई। आयोजन समिति के मोटर साइकिल रैली के प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया की नगर भ्रमण के दौरान श्री राम चंद्र व हनुमान जी की जगह जगह पूजा अर्चना की गई।रैली में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। हिंदू नववर्ष को लेकर युवाओं खास उत्साह देखा गया। इस आयोजन को भव्य बनाने तैयारी की गई थी जिसमे बड़ी संख्या में नगर सहित आस पास के युवाओं ने हिस्सा लिया गगन चुम्बी नारो से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया।
मोटर साईकिल रैली में मुख्य रूप से नंदकुमार साहू स्वप्निल तिवारी राजेश मिश्रा सुरेंद्र पांडे जसबीर आजमानी नरेश सिंघल रैदास गोयल मन्नूलाल ठाकुर शेखर नायडू राम अवतार सोनी कृष्ण कुमार शर्मा रामू तिवारी मनीष अग्रवाल संतोष डडसेना राजेश बंसल दिनेश गोयल सुमित अग्रवाल सौरभ अग्रवाल वरुण राजपूत देव लीलाधर सिन्हा टिकेश सिन्हा भीमा रौतिया अभिनव मिश्रा गीतेश पंडा पवन अग्रवाल सोनू तिवारी राजेश बंसल महेंद्र सोनी राहुल आजमानी डीगेश प्रधान योगेश्वर डडसेना प्रशांत पांडे राहुल आजमानी देव पटेल कुणाल रोहिल्ला डीगेश प्रधान प्रमोद सिन्हा प्रतीक बोस रवि तिवारी प्रमोद सिंहा उत्कर्ष दीक्षित राकेश मरावी निक्कू डडसेना कुणाल राजपूत उत्तम वासुदेव दुर्गेश सोनी कल्याण राजपूत नितेश शर्मा केतन वर्मा करण खनूजा गोपी तिवारी राज पंडा राज रावतिया ब्रजेन्द्र प्रधान प्रकाश पटेल चिंटू मिरी हर्ष तिवारी तुषार राजपूतआदित्य पटेल दुलार यादव शुभम महाजन।