पिथौरा
भाजपा मंडल पिथौरा द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए राहगीरों एंव वार्ड वासियों को किया मास्क वितरण
पिथौरा. ( काकाखबरीलाल)। करोना वायरस के संक्रमण से बचने बिना मास्क लगाए राहगीरों एवं वार्ड वासियों को भाजपा मंडल पिथौरा द्वारा मास्को का वितरित किया गया एवं इस महामारी से बचने के उपायों से अवगत करा अन्य लोगों को प्रेरित करने नागरिकों से अपील की गई इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंगल वीरेंद्र तिवारी आशीष शर्मा स्वप्निल तिवारी पवन अग्रवाल ने लोगों से सेनीटाइजर का उपयोग करने साबुन से हाथ धोने दूरी बनाने जैसे सुरक्षा ही बचाव की अपील की।