अखिल भारतीय भविष्य मंथन के प्रदेश महासचिव बने उपाध्याय
भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। अखिल भारतीय भविष्य मंथन संस्था में द्वारा भंवरपुर अंचल के समाजसेवी एवं भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता करुणाकर उपाध्याय को छत्तीसगढ़ प्रदेश का महासचिव बनाया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर सत्येंद्र गुरु जी द्वारा उक्त आशय का नियुक्ति पत्र श्री उपाध्याय को भेजते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तो था संस्था को प्रदेश में मजबूत करने का आह्वान किया है गौरतलब है कि यह संस्था जीवन दर्शन धर्म एवं संस्कृति के लिए समर्पित है इसका राष्ट्रीय कार्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश है। श्री उपाध्याय को अखिल भारतीय भविष्य मंथन संघ में छत्तीसगढ़ प्रदेश का महासचिव बनाए जाने पर उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर सत्येंद्र गुरुजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी इस भीषण वैश्विक संकट काल में हम समाज के हित के लिए तत्पर रहेंगे । तथा लाक डाउन समाप्त होने के बाद पूरे प्रदेश का दौरा कर संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए तथा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय दौरा कार्यक्रम बनाकर लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा तथा संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। गौरतलब है कि भंवरपुर अंचल से पहली बार किसी संगठन में प्रदेश स्तर की जवाबदारी मिली है । इसके अलावा श्री उपाध्याय विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर चुके हैं तथा दोनों ही चुनाव में जांजगीर चांपा विधानसभा एवं लोकसभा में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है।