पंचायत से सांठ गाठ कर रसूखदार कर रहे है शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा
एन. के.अग्रवाल,काकाखबरीलाल/पिथौरा- जमीन फर्जीवाङा के मामले में सूर्खियो में रहने वाला पिथौरा क्षेत्र में अब रसूखदार लोग ग्राम पंचायत से सांठ-गांठ कर बेश किमती जमीनों पर अवैध कब्जा करने लगे हैं।
मिली जानकारी अनूसार पिथौरा विकास खण्ड मुख्यालय से सटे हूए राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत राजासेवैया खुर्द के टप्पासेवैया में क्षेत्र के रसूखदार लोग अपने धन-बल के प्रभाव से ग्राम पंचायत के साथ सांठ-गांठ कर बेश किमती शासकिय भूमि को अवैध कब्जा कर भवन बनाया जा रहा है इस बारे में जब ग्रामीणो को पता चला तभी ग्रामीणो ने तहसीलदार पिथौरा से शिकायत किया उक्त शिकायत पर पिथौरा तहसीलदार बनसिंह नेताम द्वारा कार्यवाही करते हूए क्षेत्र के हल्का पटवारी से तत्काल जांच कर जांच रिर्पोट प्रस्तूत करने हेतू निर्देशित किया गया है।
ग्राम राजासेवैया खुर्द के ग्रामीणो द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करने बाबत शिकायत मिली है जिस पर जांच किया जा रहा है जांच पश्चात शख्त कार्यवाही की जावेगी।
-बनसिंह नेताम तहसीलदार पिथौरा