विद्यालय प्रांगण में खड़ा 11,000 वोल्टेज का पोल , बार बार समस्या का अवगत करने पर भी आलाधिकारी मौन
सागरपाली(काकाखबरीलाल)। बसना विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली के विद्यालय परिसर में 11000के हाई वोल्टेज लाइन खींचा गया है जिसमें हमेशा खतरा बनी रहती है शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली के प्राचार्य द्वारा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर डुढुमचुवां में 23/08/ 2017 एवं जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर बारडोली में दिनांक 22/11/17 को आवेदन देकर विद्युत मंडल भंवरपुर एवं संभागीय यंत्री सरायपाली को सूचना दिया गया था परंतु संबंधित विभाग इस पर कोई सुध नहीं ले रहा है।
आपको बता दें कि शासकीय उच्च प्राथमिक शाला दुर्गापाली के शाला प्रांगण में 11000के हाई वोल्टेज विद्युत लाइन खींचे होने के कारण प्रतिदिन छात्रों को खतरा बना रहता है प्राचार्य ने कार्यपालन यंत्री छ.ग. विद्युत मंडल संभागीय कार्यालय सरायपाली को छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उक्त समस्या का निराकरण शीघ्र करने की अपील की है।