स्वर्गीय पत्रकार जयंत श्रीवास्तव स्मृति सम्मान समारोह कल..केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा समारोह
– डिग्रीलाल जगत
खरसिया (काकाखबरीलाल)। खरसिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सर्वप्रथम प्रारम्भ कर क्षेत्र की जनता को देश,विदेश सहित नगर एवँ आसपास ग्रामीण क्षेत्र के समाचारो से अवगत कराने का सपना देखने वाले स्वर्गीय पत्रकार जयंत श्रीवास्तव की स्मृति में हैलो मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा दिनांक 11/10/19 को आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के लाडले युवा विधायक केबिनेट मंत्री (छ ग शासन) उमेश नंदकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुए हैलो मीडिया के डायरेक्टर रिया रीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा शुरू से उद्देश्य रहा है कि क्षेत्र ,समाज में सकारात्मक भूमिका निभा रहे संगठन एवँ व्यक्तियों को समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन करे और हमारे मीडिया संस्थान द्वारा ऐसे लोगो को प्राथमिकता देते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को प्राथमिकता से प्रकाशित करते रहते है। इसी कड़ी में कल दिनांक 11अक्टूबर को शाम 8 बजे से स्थानीय लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस खरसिया में समस्त पत्रकार बन्धुओ,दुर्गा पूजा समितियों, सामाजिक संस्थाओं, सहित शासन,प्रसाशन,पुलिस विभाग,बिजली विभाग,एवँ नगरपालिका को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जावेगा।