लालबर्रा में इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय की आवश्यक बैठक हुई संम्पन्न
खरसिया से डिग्रीलाल जगत कि रिपोर्ट
खरसिया काका खबरीलाल.
इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय की आवश्यक बैठक जनपद पंचायत लालबर्रा में दिनांक 27 नवम्बर, 2019 को श्रीमती किरण मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत लालबर्रा की अध्यक्षता, गोरीशंकर डहेरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत लालबर्रा, आचार्य डाॅ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार ‘वीर’, संग्रहाध्यक्ष, पुरातत्व संग्रहालय, बालाघाट की प्रमुख उपस्थिति में पुरातत्व बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में आचार्य डाॅ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार “वीर”, संग्रहाध्यक्ष, पुरातत्व संग्रहालय ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसमें लालबर्रा क्षेत्र में बिखरे पुरातात्विक अवशेष सर्वाधिक मात्रा में जर्जर अवस्था में बिखरे हुए हैं, उन प्रतिमाओं के ऊपर टीन सेट ग्राम पंचायत अपने स्तर पर लगायें, जो ग्राम पंचायत पुरातात्विक अवशेषों को संरक्षित नहीं कर सकती उन्हें संग्रहालय में भिजवा दीजिएगा, ग्राम पंचायत पुरातात्विक स्थलों में कर्मचारियों की व्यवस्था करें, लालबर्रा क्षेत्र के पुरातत्व स्थलो का सीमांकन करवाने, नगपुरा के शिव मंदिर में हुए अतिक्रमण को हटाने पर चर्चा हुई तथा आगामी बैठक दिनांक 26 दिसंबर, 2019 को आयोजित किया जाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में कृष्ण कुमार महोबे सरपंच ददिया, संतलाल पन्द्रे सचिव ग्राम पंचायत रानीकोठार, मनीष चौहान सचिव ग्राम पंचायत ददिया सुरेन्द्र भण्डारकर सचिव ग्राम पंचायत बोरी , श्रीमती अनीता लिल्हारे ग्राम पंचायत नगपुरा, राजेश ब्रम्हे पनबिहरी आदि उपस्थित थे।
-आचार्य डाॅ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार,’वीर’