बंसुला परिक्षेत्र साहू संघ का चुनाव में उमेश साव अध्यक्ष ,मोहन साव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुएबहन मोगरा साव महिला उपाध्यक्ष बहन मोहिनी साव परिक्षेत्र संगठन सचिव,योगेश्वर साव परिक्षेत्र संगठन सचिव निर्वाचित हुए

काकाखबरीलाल@बसना। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ 33/61 से संबद्ध परिक्षेत्र बंसुला साहू संघ का निर्वाचन जन्मजय साव संरक्षक तहसील साहू संघ बसना के नेतृत्व में पिथौरा विखं के ग्राम पंचायत भवन पथरला में शान्ति पूर्ण संपन्न हुआ, जिसमें बंसुला परिक्षेत्र के 34 गांव के कुल 130 साहू महिला पुरुष मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया,मत पत्रों की गिनती पश्चात उमेश साव अध्यक्ष ,मोहन साव उपाध्यक्ष ,बहन मोगरा वेदकुमार साव महिला उपाध्यक्ष बहन मोहिनी रूपानंद साव परिक्षेत्र संगठन सचिव,योगेश्वर साव परिक्षेत्र संगठन सचिव निर्वाचित हुए , मत पत्रों की गिनती के घोषणा होने के शाम तक समर्थक इंतजार करते दिखे,प्रत्याशीयो की जीत पर झूम उठे सभी विजयी पदाधिकारियों ने बोहारपार स्थित भक्तिन माता कर्मा देवी के मंदिर में माथा टेक कर समाज के लोगों की खुशहाली की कामना की
संरक्षक जन्मजय साव द्वारा बंसुला साहू समाज परीक्षेत्रवासियों और जनता का आभार जताते हुए कहा कि, लोगों की सेवा ही मेरा संकल्प है, “हमने क्षेत्र के हर गांव में जनता के सुख-दुख में भागीदारी निभाई है। इस चुनाव में भी लोगों का समर्थन और आशीर्वाद हमें पहले से भी ज्यादा मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन को और मजबूत बनाने, समाज की समस्याओं के समाधान और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे लगातार काम करेंगे।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह सम्मेलन और माता कर्मा जयंती जैसे विभिन्न प्रकार के सामाजिक सम्मेलन आयोजित कर समाज को जगाएंगे जिनका उद्देश्य समाज की एकता, विवाह जैसे सामाजिक कार्यों और समाज सुधार पर भागीदारी रहेगी।
























