तेंदुकोना: बाजार तालाब के पास खड़े बाईक हुआ पार

तेंदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत शराब खरीदने गये यूवक की बाईक चोरी का मामला सामने आया है। नेमीचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम शिकारीपाली का रहने वाला है मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 20/09/25 को वह स्वयं और पिताजी के साथ ग्राम भुरकोनी सामान खरीदने आये थे सामान खरीदने के बाद शाम करीबन 04/30 बजे बाजार तालाब के पास अपनी मोटर सायकल CG06GK1714 को खडा कर शराब खरीदने दोनों शराब भट्टी भुरकोनी गये शराब खरीदकर वापस आकर देखा तो मोटर सायकल खडे किये स्थान पर नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया आस पास गांव में पता तलाश किये कोई पता नहीं चला मोटर सायकल क्रमांक CG06GK1714 HF डिलक्स हीरो काला लाल रंग जिसका चेचिस नंबर MBLHAR052H9M02576 इंजन नंबर HA11EPH9M01921 है कीमती 30000/- रूपये है कोई चोर चोरी कर ले गया है पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























