बसना
बसना: मंडी के बाहर खड़े बाईक ले उडे़ चोर

बसना @ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र भंवरपुर अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है सुनील कुमार श्रीवास ने पुलिस को बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में ड्रेसर पद पर भंवरपुर में है बीएससी तक पढाई किया है दिनांक 28.07.25 को शाम लगभग 08.00 बजे के आसपास वाहन क्रमांक CG11 CA 8218 को मंडी के बाहर खडा कर अंदर में बेंटमिंटन खेलने चला गया खेलने के पश्चात वापस आने पर उक्त स्थान पर वाहन नहीं मिला आसपास खोज करने पर वाहन कहीं नहीं मिला उक्त वाहन चालक के बडे भाई स्व0 सुंदर लाल श्रीवास के नाम पर है वाहन क्रमांक लगभग 08.00 बजे के आसपास वाहन क्रमांक CG11 CA 8218 हीरो होण्डा कम्पनी की स्प्लेण्डर प्लस रंग काला मॉडल 2010 पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























