गांधी पदयात्रा के 10 वें दिन भंवरपुर पहुंचे सांसद चुन्नीलाल साहू… गांधी जी के आदर्श एंव विचारों पर चलने की आवश्यकता – साहू

भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू गुरुवार को ग्राम भंवरपुर क्षेत्र में गांधी पद यात्रा में शामिल होने पहुंचे। पदयात्रा के दौरान सांसद साहू ने ग्रामीणों से कहा कि आज हम लोगों को जरूरत है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग पर चले। गांधी जी ने देश के लिए जो सपना देखा था उसे साकार करने प्रत्यन करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार एक एक कर गांधी जी के सपनो को पूरा कर रही है। हर गरीब को मकान, शौचालय, उज्जावला गैस सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभांवित कर रही है। सरकार ने गरीबो के उत्थान के लिए उत्कृष्ठ काम किया है। गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनो को पूरा करने नित प्रयासरत है। उनके विचारों और आदर्श पर चलने की आवश्यकता है।
साथ ही मोदी जी की जनकल्याण करी योजनाओं सहित नारी सम्मान, नशा मुक्ति एंव समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
ज्ञात हो कि गांधी पद यात्रा के दसवें दिन सांसद भंवरपुर मंडल पहुँचे।
कार्यक्रम में भंवरपुर मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, गुलाब किशोर स्वर्णकार, नरेश तिवारी, कृष्णकुमार पटेल, विद्याचरण चौधरी, शिव चौधरी,जीतू वैष्णव, करूणाकर उपाध्याय, कमलेश पटेल, अंगद साहू,संतराम निषाद, झनकराम चौधरी, मनबोध मिरी, एंव समस्त कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।
























