मिडिल स्कूल अरेकेल व प्राइमरी स्कूल अरेकेल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया

काकाखबरीलाल, बसना। साफ- सफाई सभी प्रकार के बीमारियों से लड़ने का पहला हथियार होता है।इसी उद्देश्य को लेकर मिडिल स्कूल अरेकेल एवं प्राइमरी स्कूल अरेकेल के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं हीराधर साव के नेतृत्व में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।पोस्टर, बैनर की सहायता से स्वच्छता नारे लगाते हुए छात्र-छात्राएं स्वच्छता रैली निकालकर गांव के मुख्य चौक पर पहुंचकर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिक्षक प्रेमचंद साव ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताकर हाथ धुलाई से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी और कहा कि बीमारियों के संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका सफाई का पहला चरण खाने से पहले और शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोना होता है। आगे प्रेमचंद साव ने कहा कि हाथ धुलाई का उद्देश्य व्यापक है, केवल हाथ धोना पर्याप्त नहीं है।हाथ कब और कैसे,किस प्रकार धोया जाए यह मायने रखता है ।
इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को एवं बड़ों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए साबुन से हाथ धुलाई की आदत अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।सभी शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को समुदाय में व्यवहार परिवर्तन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण समुदाय के समक्ष ले जाकर साबुन से हाथ धुलाई का प्रदर्शन शिक्षक प्रेमचंद साव एवं छात्रों द्वारा किया गया ।

पालकगण एवं ग्रामीणों को भी हाथ धुलाई का तरीका बताकर हाथ धुलाई संपन्न करवाया गया।शिक्षक हीराधर साव ने कहा कि साबुन से हाथ धुलाई करने से 40% बीमारियों को दूर रखा जा सकता है,इसके साथ ही साथ हाथ धुलाई के महत्व को विस्तार से समझाया गया। स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में कु. हेमलता पूजा दास,हर्षिता, हेमा साव गीतांजली,दामिनी, पिंकी, जयंती अनिता साव, प्रियंका सिदार,आदि छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीराम साहू,शिक्षक हीराधर साव, प्रेमचंद साव, मनबोध भोई,शिक्षिका विनीता ताण्डी, हिमाद्री प्रधान,सरिता सिदार, आसमां परविन खान, ज्योत्सना साहू ,बी एड प्रशिक्षणार्थी बबीता, सरिता ,अस्मिता साईं, अशोक भोई, पालकगण एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
























