महासमुंद
फिल्मी स्टाइल में हुआ था शिक्षक का अपहरण.. अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने सतर्कता पूर्वक चंद घंटों में पकड़ा.

महासमुंद के बसना थाना अंतर्गत खम्हन के सरकारी प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक को फ़िल्मी स्टाइल में कल दोपहर 1 बजे से अपहृत हुए शिक्षक गौरीशंकर तिवारी उम्र-30 वर्ष को क्राइम ब्रांच महासमुंद ने सारंगढ़ रायगढ़ से सकुशल बदमाशों से छुड़ा लिया है।
बसना पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 घण्टे के भीतर इस कार्य में सफलता पाई है। साथ ही 7 अपहरण कर्ता भी पुलिस पकड़ में आये हैं। सट्टापट्टी और लेन देन का मामला सामने आया है। अपहरण में प्रयुक्त वैन और मोटरसाइकिल भी जब्त।
यह थी घटना..
कल दिनांक 16 अक्टूबर को दिनदहाड़े महासमुन्द जिले के खम्हन प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक गौरीशंकर तिवारी जो कि ढाबाखार निवासी है अपहरण की घटना सामने आयी, अपहरण की यह घटना सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गयी कि दिनदहाड़े 4-5 बदमाशों ने दिन के समय 12 बजे इस घटना को अंजाम दिया।
AD#1

























