बसना में हुआ बेस्ट कंप्यूटर की नई शाखा का भव्य शुभारंभ

बसना। बेस्ट कंप्यूटर बसना की नई शाखा का शुभारंभ नए कलेवर के साथ जनपद पंचायत के समीप रायपुर रोड में भव्य शुभारंभ किया गया।
सर्व प्रथम मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सम्पन्न हुआ।
आपको बतादे की बेस्ट कंप्यूटर बसना-सरायपाली अंचल के युवाओं को कंप्यूटर सबंधित अध्ययन कार्य किया जाता है। जिसमे डीसीए, पीजीडीसीए, टेली, बेसिक,सीसीए, बीसीए, बीकॉम, एमए की शिक्षा दी जाती है। बेस्ट कंप्यूटर के द्वारा दी गई शिक्षा से अंचल के युवा कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।
उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में बेस्ट कंप्यूटर के संस्थापक श्री बसंत अग्रवाल जी, डायरेक्टर श्री नितेश प्रधान जी बसना एमडी रूपानंद साहू जी ओम प्रकाश प्रधान जी हीरा लाल चौहान जी सरायपाली एमडी नीलांबर डड़सेना जी देशराज दास जी योगेंद्र बंछोर के साथ बेस्ट कंप्यूटर के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
























