बसना
बसना:शराब दुकान के सामने से बाईक ले उडे़ चोर


बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में शिवकुमार बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खेमडा का रहने वाला है कक्षा 12 वीं तक पढा लिखा है राज मिस्त्री का काम करता है । मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्रं0 CG06GH0170 है जो की भाई शिवशंकर बंजारा के नाम पर रिजीस्टर है जिसे अपने लिए उपयोग करता है जिसका चेचिस नंबर MBLHAR201HGB15679 इंजन नंबर HA11ENHGB15143 है कीमती 40000 रूपया है जिसे दिनांक 29.05.2024 को रात्रि में अपने निजी काम से शराब दुकान बसना गढपटनी रोड मे गया था और मोटर सायकल को शराब दुकान के मेन गेट के सामने खडा करके अंदर गया था थोडी देर बाद बाहर निकला तो देखा मोटर सायकल जहां खडा किया था वहां नही था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1























