बसना
बसना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच द्वारा जुआ पर रेड कार्यवाही

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: बसना क्षेत्र पर जुआँ खेलने खिलाने की लगातार शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिला क्राइम ब्रांच महासमुंद प्रभारी सुभाष पवार की टीम ने आज दिनाक 12 -08-2018को (1) शिव शंकर पिता अमृतलाल मांझी उम्र 45वर्ष (2)गोपाल पिता किष्किंधा सिदार उम्र 35 वर्ष (3) हरिराम पिता शिवो नाग उम्र 50 वर्ष (4)वेदब्याश पिता भागीरथी बंछोर उम्र 30 वर्ष (5)राजकुमार पिता लक्ष्मण उम्र 39 वर्ष सभी निवासी सिंघनपुर थाना बसना जिला महासमुंद को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। जिसके कब्जे से नगद 3400 रुपये और 06 नग गोटी ,एक नग खड़खड़िया पट्टी एवं एक नग खड़खड़िया टोकनी को जप्त करआरोपीयो के विरुद्ध 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बसना को सुपुर्द किया गया