नवीन हाई स्कूल की हुई सुरुआत… घर-घर पहुंचा स्कूल – संसदीय सचिव
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना – विकास खण्ड पिथोड़ा के पिरदा क्षेत्र में शासकीय नवीन हाई स्कूल जबलपुर का हुआ शुरुआत माननीया रूपकुमारी चौधरी, संसदीय सचिव व विधायक बसना के मुख्यातिथ्य व करकमलों से सम्पन्न हुआ।
अध्यक्षता जबलपुर सरपंच उर्मिला पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि अब छात्र छात्राओं को मिडिल की पढाई के बाद दूसरे गांव के स्कूल जाने या घर बैठने की परेशानी से राहत मिल गई है। क्योंकि इन मिडिल स्कूलों का उन्नयन हाई स्कूल में उन्नयन किया गया है। वहीं शहर के सदर बाजार में चलने वाले हाई स्कूल को भी हायर सेकंडरी स्कूल में तब्दील कर दिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।
मिडिल स्कूल की दूरी आसपास के हाईस्कूल से दूर होने के कारण कई विद्यार्थी अपनी पढाई बीच में ही छोड़ देते थे, अब वह बच्चे अपने गांव में ही हाईस्कूल की पढाई कर सकते हैं।
इसके आगे की पढ़ाई करने के लिए उनको या तो पथरला जाना पड़ता है या फिर परधिया सराईपाली जो कि गांव से करीब 5 से 6 किलो मीटर की दूरी पर है। जिससे लड़कियां हाई स्कूल की पढ़ाई नहीं कर पा रही है।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश चौधरी पुर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, जगदीश प्रधान मंडल अध्यक्ष पिरदा, रमेश अग्रवाल, श्रीमती जमुना पटेल, डॉ अखिलेश भोई, अभिमन्यु प्रधान, बसंत साहू, धनुर्जय प्रधान, मोहित प्रधान, सुरेश पांडेय, अन्तर्यामी साहू, जीवन पटेल, संजय प्रधान, अश्विनी साहू, ताराचंद प्रधान, राधेश्याम साहू, छोटेलाल प्रधान, वीरेन्द्र प्रधान, नेपाल सिदार, चिंताराम अत्रि व ग्रामवासी बड़ी समस्या में उपस्थित थे।