15 पैकेट गांजा के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
(बसना काकाखबरीलाल).
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भुरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव और उनकी पुलिस टीम द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाकडाउन पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 03/05/2020 को स्कूल के सामने पझरापाली रोड ग्राम भालूकोना के पास ओड़िसा की ओर से आ रही संदिग्ध एक्टिवा गाड़ी क्रमांक CG04 04 ME 1741वाहन में सवार आरोपी कान्हा साहू पिता उग्रसेन साहू उम्र 29 वर्ष निवासी दुधीपाली थाना बसना जिला महासमुंद को रोककर चेक करने पर एक्टिवा वाहन के सामने पैर दानी के पास जूट की बोरी के अंदर 15 पैकेट टेप से पैकिंग किया गया मादक पदार्थ गांजा वजन 15 किलो 500 ग्राम गांजा बाजार कीमत 108500/- रुपये रखे मिला उक्त गांजा एवं एक्टिवा वाहन क्रमांक CG04 ME 1741 कीमती 40000/- जुमला कीमती 148500/- रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 204/2020 धारा 20(ख)NDPS एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव,सउनि सिकंदर भोई,सउनि दरबारी राम तारम, प्रधान आरक्षक बलराम साहू , आर0 अनिल खांडे, महेन्द्र यादव, हरिशंकर साहू, नुतेन्द्र साहू, कौशल ध्रुव का योगदान रहा।