बसना
बसना : पुराने विवाद को लेकर मारपीट मामला दर्ज

बसना (काकाखबरीलाल). टीकेश्वर साहू ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुरूषोत्तमपुर चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है दिनांक 17 जुलाई के रात्रि करीबन 11.00 बजे उनके गांव का कार्तिकराम पिता अमरूत एवं सनत पिता अमरूत रावत के द्वारा पुराने विवाद की रंजिश को लेकर घर के खुला आंगन में आकर उनके पत्नी जमुना साहू को अश्लील गाली गुप्तार कर उसके बाल को पकडकर हाथ मुक्का से मारपीट किये जिसे वह मना कर छुडाने के लिए गया तो उनको भी हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं । मारपीट करने से उनके बाये कान दर्द होकर सुनाई नहीं दे रहा है एवं पीठ सीना व दायें जांघ में दर्द हो रहा है उनके पत्नी जमुना को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1
























