बसना
बसना : घर के सामने से मोटर साइकिल चोरी मामला दर्ज

बसना (काकाखबरीलाल). बसना आरक्षी केन्द्र अंतर्गत पिरदा निवासी के घर से बाईक चोरी हो गई प्रार्थी चितरजन प्रधान ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को वाहन क्रमांक सीजी 06 जीडी 3947 को घर के सामने खड़ी की. अज्ञात चोर के द्वारा बाईक को चोरी कर ले गया है आसपास पता किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























