तकनीक शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने में प्रयासरत है बेस्ट कंप्यूटर : बंसत

-
चार वर्षों में लगभग 1600 छात्र-छात्राओं को तकनीक शिक्षा से कराया आवगत
-
वार्षिक उत्सव, शिक्षक दिवस समारोह एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन
देशराज दास,सहायक ब्यूरो/बसना। बेस्ट कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विदाई समारोह, वार्षिक उत्सव एवं शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन सरायपाली में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेस्ट कंप्यूटर के संस्थापक बसंत अग्रवाल, नितनेश प्रधान, नीलाम्बर डड़सेना, रूपानंद साहू, हीरालाल चौहान, ओमप्रकाश प्रधान, मनोज नायक, योगेंद्र यादव एवं देसराज दास उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ हुई। वहीं रिंकी अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा ने गुरुवंदना के साथ शुभारंभ किया। जिसके पश्चात कुसुम चौधरी एवं लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा स्वागत गीत के साथ शिक्षकों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बसंत अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2011 में बेस्ट कंप्यूटर की शुरुवात हुआ। तकनीक शिक्षा को सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाने में सतत प्रयास रहा। पिछले चार वर्षों में लगभग 1600 छात्र-छात्राओं तक तकनीक शिक्षा से आवगत कराया गया। डीसीए-पीजीडीसीए के परीक्षा परिणाम में बेस्ट कंप्यूटर के छात्रों ने हमेशा अव्वल रहा। वही तकनीक शिक्षा और कौशल विकास के द्वारा प्रधानमंत्री के आदेशानुसार बेस्ट कंप्यूटर के अथक प्रयास से 303 छात्र-छात्राओं को तकनीकी कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान किये।
उक्त कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्र छात्राओं को सम्मान अवार्ड और शिक्षकों का छात्राओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस खुशनुमा पल को यादगार बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मनमोहक प्रस्तुति दी।
गौरतलब है कि बेस्ट कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विदाई समारोह, वार्षिक उत्सव एवं शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें सरायपाली, बलोदा, पिरदा, बसना के सैकड़ों छात्र-छात्राओं शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ ईयर अवार्ड से विनीता डड़सेना बसना, सरायपाली से सरोज कुमार को सम्मानित किया गया। वही टेलेंटेड स्टूडेंट ऑफ ईयर से कौसल्या साव, निरुपमा कलेत बसना एवं सरायपाली से हरिशंकर पटेल को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात अंत मे छात्र-छात्रएं का विदाई समारोह हुआ। उक्त कार्यक्रम का संचालन बंसत कुमार व अर्खित चौहान ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सरायपाली-बसना के छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।


























