बसना: जहर सेवन कर युवक ने की आत्महत्या ,आत्महत्या का कारण अज्ञात…

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना : बसना के समीपस्थ ग्राम अरेकेल में 35 वर्ष के युवक ने जहर सेवन का कर आत्महत्या कर ली आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है बसना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बसना थाना एवं परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अरेकेल निवासी मानसिंह सिदार उर्फ भूखउ पिता महतियार सिंग सिदार जाति- गोंड़ उम्र 35 वर्ष कल रात्रि 9 बजे भोजन के पश्चात घर से निकला निकला था लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा जो सुबह तक वापस नहीं आया जिसको घरवाले पता कर रहे थे तब आज सुबह दिनांक 29 /6/2018 को दया राम गोंड़ ने बताया की मानसिंह सिदार विद्याशंकर के खेत के टुयबेल झोपड़ी में पड़ा है तब जाकर तेज सिंह जो मृतक के छोटेभाई हैं ,भगवानसिंह और ग्रामीणों ने जाकर देखें तो मृतक मानसिंग से बातचीत नहीं हो पा रहा था मृतक ने उल्टी किया था जिस से बदबू आ रही थी मुंह से झाग निकल रहा था जिसमें किटनाशक की बदबू आ रही थी जिसे देख यह अनुमान लगाया गया कि मानसिंह ने कीटनाशक सेवन किया है तुरंत उसे बसना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।डॉक्टर ने कहां यह बहुत ही सीरियस है डॉक्टर के द्वारा इलाज करके ,तुरंत रायपुर रिफर किये, रायपुर लेने की तैयारी चल रही थी कि उसकी मौत हो गई ।मानसिंह सिदार घर के बड़े पुत्र थे इनके दो सन्तान हैं।पुत्री का नाम दीपांजलि सिदार उम्र14वर्ष कक्षा 9वी पढ़ रही थी ,पुत्रविक्रम सिदार उम्र13वर्ष कक्षा 8वी में पढ़ रहे थे।पेशे से ये बिजली मिस्त्री का कार्य करते थे। यह आज सुबह पुलिस थाना 10:30 बजे उनके छोटे भाई तेजसिंह सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।























