पत्रकारों से हुए अभद्र व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित

बसना।छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी एवं प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी श्री मनोज मिश्रा जी के निर्देशन में तथा जिलाध्यक्ष श्री स्वप्निल तिवारी जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05/02/2019 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे मिश्रा कॉम्प्लेक्स बसना में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बसना के ब्लाक अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल के उपस्थिति में ब्लाक के समस्त सदस्यों की बैठक आहूत की गई, जिसमें सर्वप्रथम विगत दिनों रायपुर व जाँजगीर चाँपा में हमारे पत्रकार साथियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार तथा पत्रकारों की अवमानना के आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की मांग को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, तत्पश्चात मासिक बैठक के तहत ब्लाक इकाई की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करने पश्चात बैठक समापन की घोषणा की गई।
उक्त बैठक में संघ के जिला संरक्षक श्री सी.डी. बघेल जी, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश सिन्हा जी, ब्लाक संरक्षक श्री शीत गुप्ता जी, ब्लाक सचिव श्री मनहरण सोनवानी जी, ब्लाक उपाध्यक्ष श्री देशराज दास जी, श्रीमती ममता बारीक जी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री आदित्य रंजन कानूनगो जी, श्री रूपानंद साव जी, श्री रामकुमार नायक जी उपस्थित थे।