खेल के प्रति अत्यधिक रुचि,पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धी प्रदान कर सकती है : सम्पत

दो दिवसीय फुटबॉल टूना मेन्ट का आयोजन सम्पन्न
काकाखबरीलाल,बसना:-टूना मींस फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्जीय जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ जगदीशपुर स्थित फुटबॉल ग्राउंड में संपन्न हुआ.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए, साथ ही इस अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा श्री सम्पत अग्रवाल जी का पुष्पहार एवं तिलक से स्वागत किया गया . श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में खेल के बढ़ते महत्व को देखते हुए हमें उन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए, साथ ही कहा खिलाड़ियो के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है हालांकि, ये उनकी गतिशीलता और उस अनुभव पर अधिक निर्भर होता है जो उनके पास पहले से होता है।
किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धी प्रदान कर सकती है। खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है।