पिथौरा विकासखंड के दुरस्त ग्राम भीथीडीह के विद्यानगर प्राथमिक शाला जीर्णावस्था में अपने अस्तित्व के लिए कर रहा संघर्ष

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल@पिथौरा नगर। पिथौरा विकासखंड के दुरस्त ग्राम भीथीडीह के विद्यानगर प्राथमिक शाला जीर्णावस्थ में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा हैl स्कूल जाने वाले विद्यार्थी अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई करने में विवश है जबकि बरसात के मौसम को देखते हुए कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है क्योंकि विद्यानगर में संचालित स्कूल पूर्ण रूप से जीर्ण अवस्था में आ चुकी है जहां कभी भी किसी समय भी दुर्घटना घटित हो सकती हैं।
ख़ास बात विद्यालय का ये है कि यहां अध्ययनरत अधिकांश विद्यार्थी आदिवासी वर्ग से आते है और शासन प्रशासन जोर शोर से इनके उत्थान के लिए शासन की योजनाओं का जिक्र करते है परंतु अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं गया है।
जहां पर यह स्कूल स्थापित है. उसे आसपास के अंचल के लोग “कमार डेरा” के नाम से जानते है। क्योंकि ये पूर्णत कमार जाति के लोग निवासरत हैं. और अधिकांश बच्चे इन्हीं जाति के अध्ययनरत हैं।
इन्हीं सब की जानकारी जब पास के पंचायत के उपसरपंच एवं आदिवासी नेत्री श्री मति पिंकी ध्रुव को हुआ तो उन्होंने इस स्कूल का मैके पर जाकर निरीक्षण किया जहा उन्होंने पाया कि स्कूल का बिल्डिंग पूर्णतः जर्जर हो चुका है और कभी भी कोई दुर्घटना विद्यार्थीयो के साथ घटित हो सकता है।
आदिवासी नेत्री वा समाज सेवी श्री मति पिंकी ध्रुव ने शासन प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत की जाए एवं नए बिल्डिंग का निर्माण किया जाए।
आदिवासी नेत्री व समाज सेवी श्री मति पिंकी ध्रुव ने शासन – प्रशासन को चेतावनी दी है. अगर जल्द से जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो विद्यार्थियों के पालक एवं महिला संगठन द्वारा स्कूल की तालाबंदी की जायेगी।
जरूरत पड़ने पर स्थानीय बी.ओ
ऑफिस के समक्ष भूख हड़ताल में बैठने की बात भी नेत्री द्वारा कहा गया।

























