सरायपाली: तुम कौन होती हो गाली गलौज करने से मना करने वाली कहते पिटाई

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से पिटाई का मामला सामने आया है।फुल कुमारी शर्मा ने पुलिस को बताई कि वह वार्ड नंबर 08 टावरपारा शास्त्रीनगर सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद की रहने वाली है, कक्षा 8 वीं तक पढ़ाई की है गृहणी कार्य करती है । दिनांक 03/06/2025 दिन मंगलवार को शाम के समय बैदपाली रोड साप्ताहिक बाजार कर वापस घर जा रही थी कि घर के सामने बेटी स्वीटी शर्मा उम्र 06 साल रो रही थी पुछने पर बताई कि मंजीत यादव गाली गलौज कर रहा है तब मंजीत यादव को पुछी कि बेटी को क्यों गाली गलौज कर रहा है तब मंजीत यादव अपने घर चला गया और शाम करीब 07:30 बजे अपने मां अनिता यादव, बहन- हंशा यादव को लेकर आया और सभी एक राय होकर तुम कौन होती हो गाली गलौज करने से मना करने वाली, हम किसी को भी मारे पीटे गाली गलौज करें, कहते हुये गंदी गंदी गाली गलौज किये और हाथ मुक्का से मारपीट करते जान से मारने की धमकी दिये हैं । इन तीनों के द्वारा मारपीट करने से सिर,पीठ एवं बायें हाथ में चोंट लगी है । घटना को शिवा बाई दास, मंजू शर्मा देखे सुने हैं, एवं बीच बचाव कर झगड़ा को छुड़ाये हैं । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























