सरायपाली

बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए 75 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल को जल्द से जल्द शुरू किया जाये – रैना

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। सरायपाली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है सराईपाली के समीप ग्राम के केंजुआ में 75 बिस्तर कोविड-19 अस्पताल पिछले 6 महीने से बनकर तैयार है लेकिन अब तक चालू नहीं किया जा सका है।
नगर पालिका सभापति एवं वार्ड क्रमांक 8 सराईपाली के पार्षद हरदीप सिंह रैना ने सराईपाली के ग्राम केंजुआ में 75 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त अस्पताल को जल्द से जल्द करोना मरीजों के लिए खोले जाने की मांग की है पार्षद रैना ने बताया सराईपाली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है रोज आंकड़े बढ़ रहे हैं ऐसे में सराईपाली के मरीजों को जिला अस्पताल महासमुंद या राजधानी रायपुर इलाज हेतु भेजा जा रहा है। क्योंकि सराईपाली से महासमुंद की दूरी 110 किलोमीटर तथा रायपुर की दूरी 160 किलोमीटर होने के कारण करोना मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिला प्रशासन अगर सराईपाली 75 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त कोविड-19 अस्पताल को जल्द चालू कर देता है तो सराईपाली बसना और आसपास के लोगों को राहत मिलेगी पार्षद रैना ने कहा कि सराईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहुत बड़ी बिल्डिंग है और वहां बहुत से कमरे खाली पड़े हैं वहां पर वैकल्पिक रूप से ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए जा सकते हैं सराईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जगह को देखते हुए 100 कोविड-19 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जानी चाहिए इससे रायपुर के अस्पतालों तथा जिला अस्पतालों में मरीजों का लोड कम होगा और सराईपाली में करोना मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज हो पाएगा , सराईपाली में कोरोना का इलाज शुरू होने से अधिक से अधिक लोग करोना की जांच कराने अस्पताल पहुंचेंगे क्योंकि वहां स्कूल रायपुर जिक्र किए जाने के नाम पर बहुत से लोग कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी अपनी जांच नहीं कराते है जिसे कर्म के संपर्क में आने से और भी लोग संक्रमित हो जाते हैं , जिला प्रशासन महासमुंद अति शीघ्र सरायपाली में कोविड-19 शुरू कर देना चाहिए ।

AD#1

VIJAY

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!