स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल आवश्यक – स्वप्निल

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाख़बरीलाल@पिथौरा नगर। पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय डियूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय दिन टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी अध्यक्षता कर रहे पत्रकार परमीत सिंह माटा विशेष अतिथि पत्रकार मनराखन ठाकुर विजय गुप्ता प्रणव घोस ने जगदीशपुर इलेवन व बागबाहरा इलेवन के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने कहा की स्वस्थ्य जीवन के लिए हर व्यक्ति के दिनचर्या में खेल आवश्यक है। इस भागमभाग और प्रतिस्पर्धा के दौर में हर व्यक्ति को किसी ना किसी खेल को अपनी दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए। जब लोग व्यस्तता के चलते खेल से दूर हो रहे है ऐसे समय में ये खेल आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा उभारने का मौका दे रहे है ।जिसके लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिथौरा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बबलू सोनी, उपाध्यक्ष डोलामनी, सत्येंद्र मिश्रा, राजा मित्तल, राहुल यादव, दुर्गेश सोनी, विजय सिदार, रोहित साहू, चीनू डडसेना, नवीन केवर्त,
सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

























