सरायपाली: क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

सरायपाली@ काकाखबरीलाल ।पंडित जयदेव सतपथी अंतर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन समिति के हायर सेकेंडरी स्कूल तोषगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि रतन बंजारे द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व पंडित जयदेव सतपथी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती की छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर खेल झंडा का ध्वजारोहण किया गया। प्रतियोगिता में कबड्ड़ी व्हालीबाल रस्सा कशी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के मध्य उत्साहवर्धन हेतु अंतराष्ट्रीय खेल जगत के खिलाड़ी उपस्थित हुए। वीरेन्द्र सतपथी के निर्देशन में समापन समारोह में मुख्य अतिथि विश्व विख्यात मेडिको लीगल वैज्ञानिक डॉ दिव्य किशोर सतपथी एवं मंत्री फुलझर सेवा समिति सरायपाली विद्या भूषण सतपथी के निर्देशन पर समापन की घोषणा की गई।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक सरायपाली चातुरी डिग्रीलाल नंद की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। एवं प्राचार्य भागीरथी भोई द्वारा आभार व्यक्त किया गया। तथा समस्त कर्मचारी एवं दर्शक गण उपस्थित रहे।

























