सरायपाली:पिकअप वाहन की ठोकर से यूवक की मौत

सरायपाली।नगर के एक निजी अस्पताल से अपने भाई का इलाज करवाकर वापस घर लौट रहे एक युवक की पिकअप वाहन की जोरदार ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। थाना से मिली जानकारी अनुसार तरूण चौहान निवासी भंवरपुर 24 मार्च को अपने गांव के खगेश्वर पटेल, रोहिदास चौहान तथा भाई तोकेश चौहान के साथ सरायपाली सेअपने अपने साधन से छोटे भाई गजेन्द्र चौहान का ईलाज कराने आया था। यहां से वापस जाते समय शाम लगभग 4:30 बजे ग्राम उमरिया उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने, भंवरपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 06 एच ए 2300 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर तोकेश चौहान के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ए डी 2161 को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे तोकेश वहीं गिर गया और उसके सिर, दोनों हाथ, दोनो पैर, सीना में गंभीर चोटें आने से उसे उसके भाई एवं अन्य लोग सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में उसकी मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि आरोपी ने अपने क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को घटनास्थल के आगे कनकेवा स्कूल के पास गली में छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 106(1), 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

























