पटेवा
पटेवा: हाथ मुक्का एवं ईट से मारपीट

पटेवा। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का व ईट से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। मनहरण देवदास ने पुलिस को बताया कि वह श्यामनगर झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । रोजी मजदूरी काम करता है । कक्षा चौथी तक पढा लिखा है । दिनांक 30.03.2025 को रात्रि करीबन 10.30 बजे घर के सामने भाई मंगलू देवदास और मयंक चक्रधारी दोनो पुरानी रंजिश की बात को लेकर वाद विवाद हो रहे थे, तब दोनो को क्यो घर के सामने हो हल्ला वाद विवाद कर रहे हो बोलने पर मयंक चक्रधारी के द्वारा तू कौन होता है समझाने वाला कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से एवं हाथ में रखे ईट से मारपीट किया है । मारपीट से दाहिने आंख के ऊपर एवं नीचे में चोट लगा है । घटना को मंगलू देवदास व आसपास के लोग देखे सुने है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























