अनुशासित ढंग से शिशु मंदिर भंवरपुर में निःशुल्क कराटे क्लास शुरू

काकाखबरीलाल,भंवरपुर:-महासमुंद जिले के सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर में निशुल्क कराटे क्लास का शुभारंभ हुआ। स्कूल के प्राचार्य श्री कमल स्वर्णकार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका स्टाफ की उपस्थिति में कराटे मास्टर डीजेंद्र कुर्रे द्वारा कराटे प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 500 बच्चों ने कराटे की प्रशिक्षण ली। कराटे का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा, शारीरिक व्यायाम, आक्रमक एवं सुरक्षात्मक की कला में निपुण होना है। तथा इस खेल में सीख कर अपने इस अंचल नाम रोशन एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाना है।
कराटे मास्टर ने बताया कि शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने अनुशासित ढंग से इस खेल को किया। निश्चित ही सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने जो इस खेल में लग्न तत्परता दिखाई है। आने वाले समय में अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे। साथ ही साथ इस अंचल के कराटे कोच रोहित शर्मा ,शालिक राम टंडन, देवलाल दीवान एवं कराटे संरक्षक श्री जगन्नाथ प्रसाद राणा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।