महासुमंद
मंदिर दर्शन करने गये यूवक की बाईक ले उडे़ चोर

खल्लारी@ काकाखबरीलाल। पुनम साहू ने पुलिस को बताया कि वह महासमुंद का निवासी है 12वीं तक पढा लिखा है वर्तमान मे कोई काम नही करता है कि दिनांक 09/10/2024 के शाम अपने मोटर सायकल होण्डा सीडी 110 क्रमांक CG 06 GP 8655 से खल्लारी माता मंदीर दर्शन के लिए आया था तथा अपने मोटर सायकल को खल्लारी हाई स्कुल के सामने नारयल दुकान के बगल में खडी कर दर्शन हेतु गया था। रात्रि करीबन 11.30 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल उक्त स्थान पर नही थी जिसका आस पास पता किया कोई पता नही चला कि मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























