पटेवा:हल्ला कर रहे हो कहकर पिटाई

पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में विक्रम ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बस्तीपारा झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । मजदूरी का काम करता है । कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है । कि दिनांक 12/09/2024 को अपने दोस्त शेख जावेद, सुमीत गिलहरे के साथ गौरा चौक श्याम नगर झलप में झांसी प्रोग्राम देखने गया था कि रात्रि करीबन 10 बजे गौरा चौक श्याम नगर झलप में प्रोग्राम देखने के दौरान कुछ लोग जोर-जोर से हल्ला कर रहे थे जिसे 01- राहूल यादव, 02- चेतन सोनवानी, 03- राजू सोनवानी, 04- दुलार देवांगन निवासी ग्राम श्याम नगर झलप द्वारा मना कर रहे थे वहीं खड़ा था, तब उक्त चारो द्वारा तुम भी हो हल्ला कर रहे हो कहकर सभी एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर सभी हांथ मुक्का एवं चेतन सोनवानी द्वारा डण्डा एवं चूड़ा से मारपीट किया है । मारपीट से सिर में चोंट आकर दर्द हो रहा है । घटना को शेख जावेद, सुमीत गिलहरे देखे सुने एवं बीच बचाव किये है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























