महासुमंद
महासमुंद:मजदुरी का पैसा मांगने पर पत्थर से सिर पर वार

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मजदुरी का पैसा मांगने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।धनंजय रात्रे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम साराडीह में रहता है। एम0ए0 तक पढाई किया है। वर्तमान में नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम करता है। 17 दिन का मजदुरी का पैसा बकाया था जिसे दिनांक 13/05/2025 के 09/20 बजे सुपरवाईजर कुनाल बंजारे को 17 दिन का मजदुरी का बकाया पैसा मांगने पर तुम पैसा मांगने वाले कौन होते हो कहकर गंदी गंदी गाली गुफ्तार कर पास में पड़े पत्थर को उठाकर सिर में मारकर चोट पहुंचाया एवं जान से मारने की धमकी दिया। घटना को मोहित रात्रे एवं सोनू ढीढी देखे सुने एवं छुडाये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























