पटेवा: पोर्च में खड़ा कार हुआ पार


पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में उमाशंकर पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रामपुर थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । कक्षा 12 वीं तक पढाई किया है । खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 25.07.2024 के शाम को अपने MARUTI SUZUKI BALENO DELTA CAR क्रमांक CG 06 GV 4166 को हमेशा की तरह घर के सामने खुला पोर्च में खड़ा कर लक किया था । अपनी कार को दिनांक 26.07.2024 के सोते समय करीब 10 बजे निर्धारित स्थान पर घर के सामने पोर्च में खड़ा देखा था व दिनांक 27.07.2024 के सुबह 04बजे उठकर तो देखा कि MARUTI SUZUKI BALENO DELTA CAR क्रमांक CG 06 GV 4166 सफेद रंग घर के सामने खुला पोर्च में नही था । जिसका आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला । मेरा MARUTI SUZUKI BALENO DELTA CAR क्रमांक CG 06 GV 4166 जिसका इंजन नंबर K12MN7656621, चेचिस नंबर MA3EWB22SMJ717116 कीमती करीबन 4,00,000 रूपये कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । कुछ दिन पूर्व कार की एक चाबी भी घर में कहीं गुम हो गया था । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























