पटेवा:मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मारी ठोकर मामला दर्ज

पटेवा। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। ैंमोहन मुरारी दीवान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सोरम थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । मकान मिस्त्री का काम करता है । कक्षा 8वी तक पढा लिखा है । दिनांक 09.11.2025 को मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HT 0542 में रामसिंग दीवान तथा दूसरे मोटर सायकल में खेमू दीवान, बिहारी दीवान के साथ लड़की ढुंढने ग्राम मुड़ीपार गये थे, मुड़ीपार से वापस ग्राम सोरम जा रहे थे कि शाम करीबन 06.30 बजे झलप-बागबाहरा रोड बिजली आफिस के पास ग्राम छिलपावन पहुंचे थे कि पीछे से आ रही मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG 06 HC 3541 के चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HT 0542 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, एक्सीडेन्ट होने से मोटर सायकल चला रहे रामसिंग दीवान के सिर में चोट लगा है, कोई चोट खरोच नही आया है । रामसिंग दीवान ईलाज हेतु सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती है । घटना को स्वयं व खेमू दीवान, बिहारी दीवान देखे है । पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























