पटेवा:गला दबाकर हाथ मुक्का से मारपीट

पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में जेठूराम पुरेना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लाफिनकला थाना सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुन्द (छ.ग.) का निवासी है । रोजी मजदूरी एवं मिस्त्री का काम करता है । कक्षा पांचवी तक पढा लिखा है । दिनांक 24/09/2024 को स्वयं व पिता यादूराम पुरेना, मां धनेश्वरी पुरेना, भाई सुकालू राम पुरेना व मामा धन्नू मारकण्डे सभी पितर निमत्रंण पर बुआ भागबती के घर ग्राम नवागांव आये थे कि समय दोपहर करीबन 03.30 बजे घर के आंगन में खाना खाने के लिए बैठे थे कि फुफा राजकुमार गायकवाड द्वारा बुआ भागबती के साथ वाद विवाद लड़ाई झगड़ा करने लगा जिसे पिताजी यादूराम पुरेना के द्वारा क्यो लड़ाई झगड़ा कर रहो कहकर मना किया तो राजकुमार पुरेना द्वारा पिताजी यादूराम को मां गंदी गंदी गाली गलौच कर गला दबाकर हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिसे स्वयं व मां धनेश्वरी पुरेना बीच बचाव किये तो राजकुमार गायकवाड द्वारा स्वयं एवं मां को मां गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का व लात से मारपीट किया व बांये हाथ को दांत से काट दिया है । मारपीट से बांये हाथ में, पिताजी यादूराम के सिर एवं दोनो हाथ में, व मां धनेश्वरी के नाक में चोट आया है, दर्द हो रहा है, राजकुमार गायकवाड के द्वारा जान से मारने की धमकी दिया है । घटना को धन्नू मारकण्डे, सुकालू पुरेना देखे सुने एवं बीच बचाव किये है पुलिस ने । 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















