सरायपाली:उड़िया तेली साहू समाज द्वारा नुवाखाई मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल).उड़िया तेली साहू समाज जन कल्याण समिति द्वारा सिंगबहाल में नुवाखाई मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 22 -09-2024 को किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और ओड़िसा से आए उड़िया साहू समाज के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सराईपाली विधान सभा के अंतर्गत ग्राम सिंगबहाल में भैरों बाबा का मंदिर निमार्ण किया जा रहा है जो कि छत्तीसगढ़ का पहला मंदिर होगा। भैरों बाबा उड़िया तेलियों के ईष्ट देवता हैं, जिसको उड़िया तेली साहू समाज जन कल्याण समिति के द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें उड़िया तेली साहू समाज के प्रत्येक परिवार का प्रतिवर्ष दिया जाने वाला तय धनराशि का भी विशेष महत्त्व एवं सहयोग है।
उड़िया साहू परिवार को एकत्रित करने और समाज को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नुवाखाई मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ में रह रहे उड़िया तेली के 500 से ज्यादा परिवारों ने हिस्सा लिया और हजारों की संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में ओड़िसा से आए अतिथियों का सम्मान किया गया। साथ ही हमारे उड़िया तेली साहू समाज के महाकेंद्रीय पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।
समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य डोलचंद पटेल का पुष्प हार से स्वागत सम्मान किया गया। साहू समाज के प्रति प्रेम और आस्था रखते हुए सभी सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति होती रहती है।
उड़िया साहू समाज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें रुड़ा और टेमरी के लेडिस कीर्तन पार्टी ने कीर्तन धारा की प्रस्तुति दी। साथ ही समाज के बच्चियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन व डांस किया गया ।
अंत में साहू समाज के छात्र छात्राओं को भी सम्मान किया गया जो मेरिट में पास हुए हैं और प्रोत्साहन राशि के साथ सील्ड और सम्मान पत्र भी साहू समाज के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर *महाकेंद्रीय पदाधिकारीगण :
गजपति साव सभापति महाकेंद्र सिंगबहाल,तिरीत कुमार साहू,ऋषभ साहू,मकरध्वज साहू,अधीकारी साहू,सुरेशकुमार साहू ,रामलाल साहू,लक्ष्मण साहू ,हीरालाल साहू, गोविन्द साहू ,जगतराम साहू, बलभद्र साहू,परसूधर साहू,चीत्रसेन साहू,जूगलकिशोर साहू ,रामो साहू
मेहेर,सत्रुधन साहू,भूख साहू,
उपकेन्द्रीय पदाधिकारी गण
झसकेतन साहू,प्रदिप साहू,बसूदेव साहू,फवित साहू,श्रीनिकेतन साहू,प्रफूल साहू,दयानिधी साहू,नंन्दलाल साहू,भागीरथी साहू,विनोद बिहारी साहू, तिलकराम साहू, दशरथ साहू,बिरंची साहू, रघुनाथ साहू,मित्रभानू साहू जयदेब साहू व समस्त जाति गण सदस्य माताएं बहने उपस्थित रहे ।।
























