सरायपाली

सरायपाली : जिला सहकारी बैंक में चलित एटीएम मशीन से पिन जनरेट करने के लिए किसानों की उमड़ रही भीड़

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से मिलने वाले एटीएम कार्ड को चालू करने के लिए नियम में संशोधन होने पर एटीएम मशीन से ही पिन जनरेट हो रहा है। बैंक का एक भी एटीएम मशीन न होने से एटीएम प्राप्त करने वालों को पिन जनरेट के लिए आरंग व महासमुंद की दौड़ लगानी पड़ती है, लेकिन खाताधारकों की सुविधा के लिए बैंक की ओर चलित एटीएम मशीन मंगवाई गई है।4 दिन में सैकड़ों खाताधारक किसानों का एटीएम पिन जनरेट किया गया। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली और इसका फायदा उन्हें तत्काल मिला। किसानों के द्वारा बोनस राशि निकालने भीड़ से बचने नए एटीएम का उपयोग किया गया।

बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सरायपाली में लगभग 14000 खाताधारक किसान हैं। इसमें से लगभग 7000 किसानों को बैंक की ओर से एटीएम प्रदान की जा चुकी है। इस बार किसानों की मांग पर एटीएम कार्ड के पिन कोड जनरेट के नियम में परिवर्तन होने से बैंक की ओर से दिए गए एटीएम कार्ड को चालू करवाने बकायदा महासमुंद से चलित एटीएम मशीन भी बुलाई जा रही है। इसमें पिन कोड जनरेट करने किसानों की काफी लंबी लाइनें भी बैंक के सामने देखी जा सकती है। जिला सहकारी बैंक के कई खाताधारक किसान राशि निकालने में समस्या होने के कारण एटीएम कार्ड लेना नहीं चाहते। सबसे अधिक उन किसानों को समस्या है, जो आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक चीजों से काफी दूर हैं और अधिक उम्र दराज के हैं। पूर्व में बैंक द्वारा एटीएम कार्ड के साथ पिन कोड भी साथ में दिया जाता था, जिससे घर में किसान कहीं रखते थे और जब विक्रय की गई धान की राशि खाता में जमा होती थी और जानकारी मिलने पर राशि निकालने उक्त पिनकोड को निकालने से घर परिवार अन्य सदस्य भी पिन कोड जान जाते थे। इससे कुछ किसानों की ओर से आपत्ति की गई थी कि उन्हें पिन कोड एटीएम के साथ न दिया जाए। किसानों की शिकायतों को बैंक के माध्यम से मुख्य शाखा के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचाई गई। किसानों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्य शाखा की ओर से एटीएम कार्ड के पिन जनरेट के नियम में संशोधन करते हुए ऐसा एटीएम कार्ड जारी किया गया, जो सहकारी बैंक के एटीएम से ही पिन कोड जनरेट होगा, लेकिन नए एटीएम कार्ड को चालू करवाने बैंक व खाताधारक दोनों को शुरुआत में समस्या हो रही है। सरायपाली में जिला सहकारी बैंक का एक भी एटीएम मशीन नहीं है।

एटीएम से प्राप्त की बोनस राशि

किसानों को असुविधा से बचाने बैंक की ओर से महासमुंद में स्थित चलित एटीएम मशीन को किसानों को मिले एटीएम कार्ड के पिन कोड जनरेट के लिए विशेष तौर पर 4 दिन के लिए बुलाया गया था। किसानों के लिए बहुत सुनहरा अवसर था कि पिन कोड जनरेट के साथ-साथ धान की बोनस राशि खाते में जमा हुई। एटीएम से राशि निकालने तत्काल अवसर मिला और उन्हें लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। किसान अन्य बैंक के एटीएम मशीन के माध्यम से बोनस की राशि प्राप्त की।

900 खाताधारक किसानों को नया एटीएम

एटीएम की मांग करने वाले खाताधारक किसानों को बैंक पहले ही सचेत कर दिया है कि एटीएम तभी चालू होगा, बैंक के एटीएम मशीन से पिन कोड जनरेट होगा। किसान जिस शहर में जिला सहकारी बैंक का एटीएम है, वहां से जनरेट करने या बैंक की ओर से बुलाने वाले एटीएम मशीन के आने तक का इंतजार करने की शर्त पर एटीएम ले रहे हैं। इसमें से 500 खाताधारक किसानों को एटीएम कार्ड के पिन कोड जनरेट भी हो चुके हैं। कुछ दिनों में पुन: चलित एटीएम मशीन पहुंचेगी, जिसमें शेष किसानों का भी पिन कोड जनरेट होगा।

महासमुंद से आती है चलित एटीएम मशीन

जिला सहकारी बैंक सरायपाली के शाखा प्रबंधक बसंत पटेल ने बताया कि किसानों के मांग अनुरुप जिला सहकारी बैंक के एटीएम मशीन से ही एटीएम कार्ड चालू होने नया एटीएम कार्ड जारी हुआ है। चूंकि, सरायपाली में बैंक का एटीएम मशीन न होने के कारण किसानों को असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए पिन कोड जनरेट करने महासमुंद से चलित एटीएम मशीन महीने में 2 से 4 दिन मंगवाया जाता है। आगामी माह 7-8 व 26-27 सितंबर को पुन: मशीन सरायपाली बैंक पहुंचेगी। बैंक के एटीएम मशीन के लिए स्वीकृति मिल गई है, बहुत जल्द यहां के जिला सहकारी बैंक का एटीएम मशीन खुलेगा। इससे किसानों को अन्य बैंक की ओर जाने की नौबत नहीं आएगी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!